स्टेट बैंक 1 अक्टूबर 2019 सेअपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग में लगने वाले सर्विस चार्ज में बहुत सारे बदलाव किए हैं । जिससे SBI के ग्राहकों की जेब मे असर पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार SBI रुपये जमा करने, निकलने, चेक का इस्तेमाल तथा ATM से ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाले सर्विस चार्ज में 1 अक्टूबर 2019 से बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बैंक अपने सर्कुलर के अनुसार सर्विस चार्ज वसूलेगा ।
1- अब SBI के ग्राहक अपने खातों में सिर्फ 3 (तीन ) बार ही फ्री में रुपये जमा करा सकेंगे । यदि 3 बार से ज्यादा जमा किया तो प्रत्येक ट्रांजेक्शन में 50 रुपये तथा GST याने लगभग 56 रुपये देने होंगे।
2- SBI ने चेक वापसी में सर्विस चार्ज में भी बदलाव किया है। इस के अनुसार कोई चेक किसी भी तकनीक कारणों से वापस होता है तो जारी करने वाले को 150 रूपये तथा GST अतिरिक्त देने होंग जो लगभग 168 रुपये होते हैं। इस नियम में चेक बाउंस होना शामिल नहीं किया है।
इसी तरह चालू खातों के लिये भी सर्वीस चार्ज में भारी बदलाव किए गए हैं। इन बदलाव में ....
1- 25 हजार रुपए रोज जमा कर सकते हैं ।इस मे कोई चार्ज नही देना होगा । 25 हजार रुपयेसे ज्यादा जमा करने पर 7.50 रुपए प्रति 1000 रुपए में तथा GST अलग से देना पड़ेगा।
2- इसी तरह 25 हजार रुपये तक बैलेन्स रखने वाले ग्राहकों को माह में सिर्फ दो बार ही रुपये फ्री में जमा कर सकेंगे । इस के बाद प्रति ट्रांजेक्शन में 50 रुपए तथा GST भी देना पड़ेगा ।
3- 1 लाख या ज्यादा राशि की ओसत मासिक बेलेन्स वाले ग्राहकों को भी 15 बार तक ही फ्रीए में केश जमा करा सकते है। इस से ज्यादा बार जमा करने पर 50 रुपए तथा GST लगेगा।
इस तरह SBI के ग्राहकों को 1 अक्टूबर से बैंक में कैश जमा या निकले पर अपनी जेब हल्की करना पड़ेगा।
तक